Home » उत्कल विप्र महिला समिति का सावन उत्सव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

उत्कल विप्र महिला समिति का सावन उत्सव

वृंदावन हाल रायपुर में 11.08.2024 को शाम उत्कल विप्र महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता मिश्रा की अध्यक्षता में सावन उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सभी महिलाएं ग्रीन साड़ी में सज सवंर कर उपस्थित हुई थी सभी महिलाओं के मध्य थीम के ऊपर गाने की प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, गाने की प्रतियोगिता में माधुरी दास एवं आभा शर्मा विजयी रही जबकि अन्य गेम में श्वेता मिश्रा, कविता पंडा विजयी रही एवं सावन क्वीन में रनरअप श्रीमती देव्यानी मिश्रा रही एवं सावन क्वीन की उपाधि श्रीमती अनु मिश्रा को दिया गया पूर्व उत्कल विप्र महिला सावन क्वीन डॉ. प्रिती सतपथी ने नये सावन क्वीन को ताज पहनाकर सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में अनेक गानों पर मौच मस्ती के साथ अगस्त माह में आने वाले सदस्यों का जन्म दिन मनाया गया साथ ही इस सीजन की कीटी में कई नये सदस्य जोड़े गए। कार्यक्रम में जुरी सदस्य के रूप में डॉ. ममता मिश्रा एवं प्रिया अग्रिवाल रही कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमती सौम्या गुरू एवं सांस्कृतिक सचिव श्रीमती ममता पंडा द्वारा किया गया कार्यक्रम में सरिता पाणिग्राही, सुनिता कर, तपस्वनी होता, ज्योत्सन सतपथी, श्रेया मिश्रा, अंजू नंदे, पल्लवी होता, भारती नंदे, प्रियंका नंदे, रंजिता पाणिग्राही, सुषमा सामंतराय, सृष्टि तिवारी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement