रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक होटल रूफटॉप, रायपुर में अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं नमिता शर्मा, महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के शुभारंभ में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा के जन्म दिवस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा द्वारा लाया केक काटकर सेलीब्रेट किया गया एवं सभी ने शुभकामनाएं दी. इस बैठक के साथ आयोजित सावन उत्सव में अंताक्षरी, गायन, नृत्य और सावन सुन्दरी, रैम्पवाक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इन प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेकर सफल बनाया. गायन में निकिता तिवारी, अनिता राव, सुनील ओझा, नृत्य में अर्चना तिवारी, सुरभी शर्मा, सावन सुन्दरी रैम्फवाक में अभिलाषा दुबे, कल्पना मिश्रा विजेता रहे.
साथ ही महिलाओं में मिथिलेश रिछारिया, वीणा मिश्रा, विद्या भट्ट एवं पुरुषों में भानुप्रपकाश पाण्डेय ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया. अंत में निर्णायकों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में श्री भानुप्रपकाश पाण्डेय जी द्वारा सुझाव दिया गया कि अगर हमारे संगठन में किसी के घर मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार के एक दो दिन के भोजन की व्यवस्था संगठन द्वारा की जाए, इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति दी. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने आगामी 1 सितम्बर, 2024 को वृन्दावन हाल में आयोजित तीज महोत्सव अवसर पर छत्तीसगढ़ स्तरीय महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता के विषय में समीक्षात्मक चर्चा कर प्राप्त प्रविष्टियों की जानकारी दी.
इस बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, महासचिव सुनील ओझा, प्रांतीय सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी सहित बबिता मिश्रा, सुमन पाण्डेय, सुनीता शर्मा, रजनी पाण्डेय, नरहरि होता, रीता तिवारी आदि ने अपने विचार रखे. इस बैठक के आयोजक सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा, स्वाति मिश्रा एवं रमाकांत दुबे थे. कार्यक्रम का संचालन सुरभी शर्मा एवं आभार प्रदर्शन महासचिव सुमन मिश्रा ने किया. अंत में सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण कर इस आनंदमयी संध्या से विराम लिया.