बिलासपुर। प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक सड़क हादसे की सबर सामने आई जहां पर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से एक तेज रफ्तार कार जा टकराई है. वहीं इस हादसे में एक कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार अन्य लोग और कार चालक युवक घायल हो गया है. ऐसे में इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम की जांच में जुटी हुई है.
बता दे कि ये पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल इन घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. जानकारी के मुताबिक ये लोग चकरभाटा के होटल से खाना खा कर i10 कार से पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए वापस अपने घर लौट रहे थे. इस हादसे में कार सवार मां समेत दो बेटियों की मौत हो गई है. इसके साथ ही बाकि दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं.
[metaslider id="184930"













