सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक ना जाने कितने ही वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। मगर वायरल वही वीडियो हो पाते हैं जिनका कंटेंट अलग या फिर अनोखा होता है और जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच पाते हैं। आप भी सोशल मीडिया के किसी ना किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव तो होंगे ही और आपके फीड पर भी वायरल वीडियो आते ही होंगे। कभी डांस का वीडियो नजर आता होगा तो कभी लड़ाई वाला वीडियो दिखता होगा। इसके अलावा कभी-कभी मजेदार वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक गाड़ी सड़क पर जा रही है। तभी सामने एक कट से एक शख्स अपनी कार में आता हुआ दिखता है जो शायद सड़क पार करने के लिए उस गाड़ी वाले के सामने अपनी कार को ले आता है। दोनों एक दूसरे को जब देखते हैं तो अपनी-अपनी गाड़ी को रोकते हैं मगर दोनों की गाड़ी काफी नजदीक आ जाती है। इतने में ही कार पर बहुत सारा सीमेंट गिर जाता है। दरअसल सड़क पर जो गाड़ी जा रही होती है वो सीमेंट मिक्सिंग मशीन वाली गाड़ी होती है औ सारा सीमेंट सामने वाली कार पर गिर जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @MojClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गलत गाड़ी के आगे लगा दी भाई साहब ने अपनी कार।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- गलती तो गाड़ी वाले की है। दूसरे यूजर ने लिखा- अब भाई को समझ आया होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ताबूत बन गया उसका तो। चौथे यूजर ने लिखा- उल्टी कर दी गाड़ी ने। एक अन्य यूजर ने लिखा- बिल्कुल सेफ नहीं है। (indiatv.in)