Home » BREAKING NEWS बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई कार… हाॅस्टल अधीक्षक की मौत…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई कार… हाॅस्टल अधीक्षक की मौत…

रायगढ़। जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कार छात्रावास अधीक्षक चला रहे थे। जिसने अचानक सामने आये बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार को सड़क से नीचे उतार दिया। इस दौरान अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे में छात्रावास अधीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार एक अन्य शख्स को गंभीर चोटे आई है।
सड़क दुर्घटना का ये मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के डिग्री कालेज मार्ग पर स्थित छात्रावास में अधीक्षक के पद पर सुनील यादव की पदस्थापना थी। गुरूवार की शाम को सुनील यादव अपने साथी अशीष कुमार के साथ कनकतुरा गए थे। वहां से रात करीब साढ़े 8 बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मेडिकल काॅलेज के पास सड़क पर अचानक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में सुनील ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

Advertisement

Advertisement