मध्य प्रदेश के खरगोन में कुदरत का अजीब कहर देखने को मिला. एक शख्स की दो पत्नियों पर आसमानी बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई. दोनों महिलाएं घर के आंगन में खड़ी थीं. एक ही घर की दो महिलाओं की मौतों से अब गांव में शोक छाया हुआ है.
जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या क्षेत्र की यह घटना है. महाराष्ट्र सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायत रुंदा में रिमझिम बारिश के दौरान रेशला (40 साल) की पत्नी जीका बाई (35 साल ) और दूसरी पत्नी सुखमा बाई (36 साल) घर के आंगन पर खड़ी थीं. अचानक आसमानी बिजली गिरी और रेशला की दोनों पत्नियां इसकी चपेट में आ गईं. दोनों की घर के आंगन में ही मौत हो गई.
सुखमा बाई के दो लड़के और दो लड़कियां हैं, जबकि जीका बाई की कोई संतान नहीं है. अचानक घर के बाहर ही दो महिलाओं की मौत होने से घर में मातम पर पसर गया. मामले को लेकर हेलापड़ावा पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष चौधरी का कहना है कि रेशला की दोनों पत्नियां बारिश के दौरान घर के बाहर आंगन में खड़ी थीं. इसी बीच, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों महिलाओं के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. (aajtak.in)