Home » प्रायवेट अस्पतालों में कोविड का उपचार नि:शुल्क, बघेल सरकार को बधाई-दुबे
छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

प्रायवेट अस्पतालों में कोविड का उपचार नि:शुल्क, बघेल सरकार को बधाई-दुबे

रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छसपा अध्यक्ष, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि क्षेत्रीय दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी की लगातार मांग रही है कि निजी अस्पताल, वे होटल जो बड़े अस्पताल में तब्दील हो गए ऐसे निजी संस्थानों का अधिग्रहण कर कोविड पीडि़तों का नि:शुल्क उपचार करे राज्य सरकार। लगातार हुई जनहानि लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ में बढ़ गए कोविड के पेसेंट और सरकार हाथ में हाथ धरे खड़ी रही। छत्तीसगढ़ के लिए आशा की किरण है कि छत्तीसगढ़ के सभी बड़े अस्पताल जनरल वार्ड में नि:शुल्क सेवा देना आज से शुरू किए हैं। जिसका श्रेय भूपेश सरकार को जाता है। जिसका स्वागत करते हैं। परिस्थिति वश कोई पेसेंट जिसे परेशानी आ रही है अवैध पैसा माँग रहे हैं तो तत्काल छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा में संपर्क करें। यथा संभव मदद दिलाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement