कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी लाने गई महिलाओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंस गया, जिसकी चपेट में कई महिलाएं आ गईं. इनमें से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. सीएम योगी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए.
दरअसल कासंगज में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा है. जिसके लिए करीब एक दर्जन महिलाएं टीले से मिट्टी लाने पहुंची थी. जब उन्होंने मिट्टी के टीले से खुदाई शुरू की तो अचानक ही टीला धंस गया, जिसकी चपेट में कई महिलाएं आ गईं. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस ने तुरंत बुलडोजर को मौके पर बुलाकर उसकी खुदाई कराई और ग्रामीणों की मदद से मलबे में फंसी सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया.
रेस्क्यू के बाद घायल महिलाओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में पांच अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ये महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गई हुईं थीं, वहां टीला धंसने से हादसा हो गया. हमारे अस्पताल में 9 लोग आए, जिनमें से चार की मौत हो गई. उनमें से दो लोगों को अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया है और बाकियों का यहीं पर इलाज चल रहा है.