


नारायणपुर. नई दिल्ली में 1-3 दिसंबर को आयोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड-2024 में नारायणपुर के श्री चैतू राम यादव और श्री नीलकंठ नाग को सम्मानित किया गया। दोनों किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र, नारायणपुर के सहयोग से नवाचार और समन्वित कृषि प्रणाली अपनाकर अपनी आय बढ़ाई। श्री चैतू राम यादव (बांगडोंगरी) ने धान की खेती के साथ पशुपालन, मछली पालन, और केंचुआ खाद उत्पादन से आय के नए साधन विकसित किए। श्री नीलकंठ नाग (बेलगांव) ने धान के साथ सब्जी उत्पादन, मछली और बतख पालन को अपनाकर आर्थिक मजबूती हासिल की। यह सम्मान किसानों की मेहनत और नवाचार का प्रतीक है तथा अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बनेगा। #mfoiawards2024 #MFOIAwards #MFOI #VishnuDeoSai #VishnuKaSushasan #सँवर_रहा_छत्तीसगढ़ #Narayanpur
[metaslider id="184930"













