Home » शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में “विश्व ध्यान दिवस”
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में “विश्व ध्यान दिवस”

शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में आज़ 21 दिसंबर को “विश्व ध्यान दिवस” का सफ़ल आयोजन हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग की डिस्ट्रिक्ट को- आर्डिनेटर श्रीमती किरण वर्मा के मार्गदर्शन एवं डा. केशरवानी के संयोजकत्व में छात्राओं में एकाग्रता, आत्मसंयम मानसिक दृढ़ता जैसे आंतरिक गुणों को साथ साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के प्रेरित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वासु वर्मा,डा कल्पना उपाध्याय,डा विद्या पांडे, श्री सूर्यकांत, श्रीमती रोशनी, श्री संजय बघेल, डा अर्पिता ,डा चित्ररेखा,डा जमीला, तनु, कुलदीप, राजाराम,प्राची, मंजू एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण एवं लगभग 210 छात्राओं ने ध्यान योग का लाभ लिया।

Advertisement

Advertisement