मुख्यमंत्री के सुशासन से बदल रहा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों का जीवन राज्य सरकारा द्वारा नियद नेल्लानार योजना राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दुरस्थ नक्सल प्रभावित ग्रामों के वासियों व आमजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायजी के मार्गदर्शन में क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशन में जिला सुकमा अंतर्गत माओवाद प्रभावित ग्रामों सिलगेर, टेकलगुड़ियम, पूवर्ती व अन्य गांवों में सौर संयंत्रों की स्थापना वृहद स्तर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों क्षेत्र में निवासरत जनमानस के मध्य विकास की किरणें पहुंचा कर ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली का नया अध्याय जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सुकमा जिले के अति-माओवादी प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र पूवर्ती में सौर ऊर्जा के माध्यम से विकास की नई किरण पहुंची है। आजादी के 78 साल बाद पहली बार इस गांव के लोगो ने सौर ऊर्जा से संचालित टी.वी. के माध्यम से दूरदर्शन पर देश-दुनिया की खबरें, धारावाहिक और स्थानीय फिल्में देखी। यह ऐतिहासिक पहल गांव के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर गांव के बच्चों ने ज्ञानवर्धक कार्यक्रम और कार्टून देखा, जिससे उनके चेहरे पर उत्सुकता और सीखने की झलक दिखाई दी। यह पहल माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव और विकास के संकेत दे रही है, और ऐसे सुदूर गांवों में शांति और समृद्धि का नया अध्याय लिखने की ओर एक कदम है। इस योजना का उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ गांवों तक पहुंचाना है।
इस हेतु ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायजी, क्रेडा-सीईओ श्री राजेश सिंह राणा एवं क्रेडा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।
ग्रामीणों ने कहाः देश-दुनिया की खबरें एवं धारावाहिक देखना किसी चमत्कार जैसा।
गांव के लोग इस विकास को लेकर बेहद खुश हैं। बंजाम मड़गू और नुप्पो हड़मा जैसे ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके गांव में दूरदर्शन आएगा। अब वे देश-दुनिया की ख़बरें और धारावाहिक देखकर महसूस कर रहे हैं कि वे भी बाकी दुनिया से जुड़े हैं। सोलर लाईट और पंखे से अब रातें रोशनी से भर जाएंगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी।
पर्यावरण संरक्षण और खुशहाली की ओर कदम:
सुकमा जिले के जनजातीय वर्गों की पर्यावरण संरक्षण में गहरी भागीदारी है। सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों के वितरण से अब न केवल गांवों में बिजली की समस्या हल हो रही है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दे रहा है, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और सतत् विकास की दिशा में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत होगा। इसी प्रकार ग्राम सिलगेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत 04 सोलर पंपों की स्थापना कर शुद्धजल प्रदाय की व्यवस्था, सिलगेर टेकलगुड़ियम, पूवर्ती में 01-01 नग सोलर हॉई-मास्ट संयंत्र, ग्राम टेकलगुड़ियम में 04 और पूवर्ती में 07 नग सोलर पंप स्थापित किये गये है। इसी तरह ग्राम पूवर्ती में 15 व सिलगेर में 11 व टेकलगुड़ियम में 17 नग सोलर होमलाईट संयंत्रों की स्थापना की गई है जिनमें प्रति होमलाईट 01 पंखा, 05 एल.ई.डी. लाईट व मोबाईल चार्जिंग की सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। पूवर्ती गांव में सौर ऊर्जा से संचालित उपकरण का वितरण किया। इस कदम से गांव में बिजली की कमी की समस्या दूर हो गई है और ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिली है।