Home » भाभी से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, हुआ यह हश्र
क्रांइम देश राजस्थान

भाभी से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, हुआ यह हश्र

भाभी से इश्क लड़ाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला राजस्थान के बारां जिले के नारेड़ा गांव का है। यहां दौलतराम हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में प्रेमचंद ने बताया कि उनकी पत्नी से दौलतराम के अवैध संबंध थे। दोनों को उसने कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बारां पुलिस के अनुसार नारेड़ा गांव के खेत में युवक दौलतराम का शव 23 सितंबर को मिला था। 24 सितंबर को छोटे भाई रणजीत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दौलतराम खाना खाकर खेत में सोने गया था। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली। जिसकी गर्दन पर तीन से चार वार के निशान थे। वे दौलतराम को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि जांच के दौरान मृतक के बड़े भाई प्रेमचंद की हरकतें संदिग्ध लगीं। पूछताछ में वह पहले गुमराह करता रहा। फिर सख्ती बरतने पर टूट गया और सच उगल दिया। प्रेमचंद ने बताया कि मृतक दौलतराम गांजे के नशे का आदी था। साथ ही उसकी हरकतें भी ठीक नहीं थी। इस दौरान अपनी भाभी से ही अवैध संबंध बन गए। दौलतराम की तीन माह पहले ही शादी हुई थी।

Advertisement

Advertisement