मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक ने खतरनाक स्टंट कर लोगों को हैरान कर दिया। इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को चलती ट्रेन के नीचे से गुजरते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है।
चलती ट्रेन के नीचे से गुजरा युवक – वीडियो में दिख रहा है कि पटरी के किनारे एक युवक बैठा हुआ है। जैसे ही एक ट्रेन वहां से गुजरती है, वह बिना किसी डर के ट्रैक पार करने लगता है। ट्रेन की गति कम होने के कारण वह दूसरी तरफ पहुंचने में कामयाब हो जाता है। यह घटना बेहद खतरनाक थी और थोड़ी सी लापरवाही उसकी जान ले सकती थी।
रोकने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो – घटना के दौरान न तो वहां मौजूद लोगों ने और न ही रेलवे अधिकारियों ने युवक को रोकने की कोशिश की। लोग केवल वीडियो बनाते रहे। इस लापरवाही को लेकर रेलवे विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं की।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं – इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते या खतरनाक स्टंट करते दिखे हैं। रेलवे प्रशासन ने इस पर चिंता जाहिर की है और यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक पर ऐसी हरकतों से बचें।