रायपुर । प्रदेश में बारिश के बावजूद लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून की स्थिति कमजोर है।
हालांकि आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की गतिविधि होने की संभावना है। वहीं कल 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं।
इसका असर मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है, जिससे वहां बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल राज्य के अन्य हिस्सों में सामान्य या हल्की बारिश ही देखने को मिलेगी।
[metaslider id="184930"













