Home » 26 नवंबर को रैली निकाल कर्मचारी संघ का ध्यानाकर्षण प्रदर्शन, बैठक में बनी रणनीति
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

26 नवंबर को रैली निकाल कर्मचारी संघ का ध्यानाकर्षण प्रदर्शन, बैठक में बनी रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक दिनांक 5 नवंबर में दोपहर 2.00 बजे से रखी गई थी किंतु 2.30 बजे बैठक धरना स्थल में है ली गई क्योंकि एक बैठक कर्मचारी भवन में पहले से चल रही थी। राकेश साहू, प्रांताध्यक्ष एवं संयोजक छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने बताया कि बैठक में सीएल साहू पेंशनधारी कल्याण संघ, प्रकाश शुक्ल प्रांताध्यक्ष आंतरिक करारोपण अधिकारी पंचायत, गणेश चंदेल प्रांत अध्यक्ष ग्राम पटेल संघ, गणेश यादव जन स्वास्थ्य रक्षक संघ, श्रीमती पद्मावती साहू जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, गिरवर दास मानिकपुरी प्रतिनिधि कोटवार एसोसिएशन, संदीप अजय, लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ, सोमनाथ यादव दैनिक वेतन भोगी संघ लोक निर्माण विभाग, समय पर उपस्थित थे सर्वसम्मति से तय हुआ कि 26 नवंबर को राजधानी में एक रैली निकाल कर ध्यानाकर्षण प्रदर्शन किया जाए। पूरे देश में होने वाले देशव्यापी हड़ताल में सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में सभी प्राताध्यक्ष अपने अपने साथियों को सूचित करेंगे, कुछ साथी जो विलंब से पहुंचे जितेंद्र सिंह ठाकुर, संचालनालयीन अध्यक्ष, दीनदयाल साहू स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन कर्मचारी संघ, सोमनाथ यादव प्रशिक्षित गौ सेवक संघ, अमर सिंह धनगर प्रतिनिधि पंचायत सचिव संघ, मिलाप यादव प्रांताध्यक्ष के प्रतिनिधि, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के साथी आज़ की बैठक में उक्त साथियों ने शिरकत की।

Advertisement

Advertisement