Home » सेवारत कर्मचारियों की तरह सरकार पेंशनरों के लंबित माँगो को भी दीपावली तक पूरा करें-वीरेन्द्र नामदेव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सेवारत कर्मचारियों की तरह सरकार पेंशनरों के लंबित माँगो को भी दीपावली तक पूरा करें-वीरेन्द्र नामदेव

रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मांग की हैं कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पेंशनर्स हित में मार्च 2020 में दिये निर्देश के तहत 6 प्रतिशत ब्याज सहित छटवें वेतनमान का 32 माह का एरियर्स का भुगतान सरकार के द्वारा किया जायें, साथ ही सातवें वेतनमान का जनवरी 2016 से 27 माह के एरियर्स का भुगतान किया जायें एवं केन्द्र के कर्मचारियों को जिस तरह समय -समय पर मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है उसी तरह से राज्य के पेंशनरों का भी लंबित भुगतान दीपावली के पूर्व किया जायें। माँगो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीमार पेंशनर्स को औषधि नि:शुल्क प्रदान करने हेतु बजट का प्रावधान किया जायें। पेंशनर्स को 80 वर्ष के स्थान पर 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत वेतनवृद्धि की जायें।जुलाई 19 से बकाया 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की रोकी गयी किस्त भी तत्काल प्रदान की जावें। छत्तीसगढ़ शासन पेंशनर्स को भूल सा गया हैं। नियमित कर्मचारियों की तरह सुप्रीम कोर्ट की मंशानुरूप सारे भुगतान पेंशनर्स को किये जायें अन्यथा मजबूर होकर 62 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धावस्था में गुजर बसर कर रहे पेंशनर्स, शासन के खिलाफ आन्दोलन के लिये सड़क पर आने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जारी विज्ञप्ति में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान,प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष ए एन शुक्ला, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा, फेडरेशन से जुड़े विभिन्न पेंशनर संघो से गंगाप्रसाद साहू , भूपेन्द्र शर्मा, सी एस पांडेय,आर सी पटेरिया,डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा, यू के चौरसिया,डी के त्रिपाठी, सी एल दुबे, शरद अग्रवाल, गायत्री गोस्वामी, जेपी धुरन्धर, ज्ञानचंद पारपियानी, बी डी उपाध्याय, द्रोपदी यादव,आर के नारद, विद्यादेवी साहू सीएल चन्द्रवंशी, श्यामलाल प्रधान,इंदु तिवारी, तीरथ यादव, विष्णु तिवारी,रमेश नन्दे, असीमा कुंडू, आशा वैष्णव, पीएल टण्डन, एलएन साहू, अशोक जैन, अरुण दुबे, आलोक पांडेय, जीपी पटेल, व्हीएस जादौन, बीएल पटले, प्रकाश नामदेव, आरपी शर्मा, बीडी यादव, आनन्द भदौरिया, बीके सिन्हा, एसडी बंजारे, गुलाब राव पवार, एसके चिलमवार, बिक्रम लाल साहू, हीरालाल नामदेव, अजीत गुप्ता, श्रीमती मिलन श्याम आदि पेंशनर्स ने मांग किया है कि मांग जल्द से जल्द पूरी की जायें।

Advertisement

Advertisement