Home » करवा चौथ के दिन इस महिला ने पति को जिंदा जलाया, जानें क्या है मामला…
Breaking क्रांइम देश

करवा चौथ के दिन इस महिला ने पति को जिंदा जलाया, जानें क्या है मामला…

करवाचौथ के मौके पर देश-विदेश में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रहीं थीं. वहीं मध्य प्रदेश में इसी दिन एक महिला पर अपने पति को जिंदा जला देने का सनसनीखेज आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी ने बच्चा नहीं होने को लेकर हुए विवाद के बाद पति पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. यह घटना गंधवानी के बोरडाबरा गांव की है. रात के करीब डेढ़ बजे विवाद के बाद पत्नी ने पति को जिंदा जलाने की कोशिश की. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक विवाद होने की मुख्य वजह शादी के 8 साल बाद भी बच्चे नहीं होना था. पुलिस ने बताया कि बच्चे नहीं होने की वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. घटना वाले दिन विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी हिरलबाई ने केरोसीन डालकर पति तोप सिंह को आग के हवाले कर दिया. तोप सिंह के चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग उनके घर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक वो बुरी तरह झुलस चुके थे. नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पति की मौत के बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. गंधवानी थाना के प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि मौत से पहले पीडि़त पति का भी बयान लिया गया और उसी आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक घटना के समय तोप सिंह की छोटी बहन घर पर ही थी और वो खाना खाकर सो गई थी. तोप सिंह जब रात में 11 बजे घर पहुंचा तो बच्चे की बात को लेकर ही दोनों का झगड़ा शुरू हो गया. दोनों को एक दूसरे पर दूसरी शादी कर लेने का शक था जिसके बाद यह विवाद और बढ़ गया था.

Advertisement

Advertisement