Home » झाड़-फूंक की सलाह पर बेटियों को तांत्रिक के पास छोड़, 2 माह बाद प्रेगनेंट…
Breaking क्रांइम गुजरात देश राज्यों से

झाड़-फूंक की सलाह पर बेटियों को तांत्रिक के पास छोड़, 2 माह बाद प्रेगनेंट…

दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में एक तांत्रिक और दो अन्य लोगों को दो बहनों के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दुष्कर्म पीड़िताओं में से एक नाबालिग है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीडि़ताओं के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विष्णु नाइक और उसके दो सहयोगियों को तीन नवंबर को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने पीडि़ताओं के पिता की शिकायत के आधार पर बताया कि लड़कियों के पिता कुछ माह पहले कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के हल के लिए महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। आरोपी ने पिता से उनकी दोनों बेटियों की झाड़-फूंक कराने की सलाह दी और उन्हें लेकर आने के लिए कहा और इसके लिए उसने 50 हजार रुपये लिए थे। अधिकारी ने बताया कि पिता ने अपनी बेटियों को तांत्रिक के पास छोड़ दिया और इसके बाद तांत्रिक ने लड़कियों के साथ कई बार दुष्कर्म किया। घटना के दो माह बाद घरवालों को पता चला कि दोनों लड़किया गर्भवती हैं। इसके बाद पीडि़ताओं के पिता ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंदूरबार में तांत्रिक के घर पर छापा मारा और उसे तथा उसके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement