नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं. बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे इस दिवाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के साथ हैं. बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं. राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर जवानों के साथ दीवाली मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह देशवासियों की ओर से सभी जवानों के लिए प्यार और आशीष लेकर आए हैं. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं, आपके लिए प्यार लेकर आया हूं, आशीष लेकर आया हूं. मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं. वहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही अपनी दिवाली जवानों के साथ मना रहे नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के जवान पहाड़, रेगिस्तान किसी भी स्थिति में रहे, उनकी दिवाली सेना के जवानों के बीच आकर ही पूरी होती है. उन्होने कहा कि आप भले बर्फीली पहाडय़िों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि देश की 130 करोड़ जनता किसी भी परिस्थिती में जवानों के साथ खड़ी हुई है, आज सभी भारतवासियों को सैनिकों की ताकत पर गर्व है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके इसी शौर्य को नमन करते हुये आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं. आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है. उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है. इसके साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में नए भारत की रणनीति पर बोलते हुए साफ कर दिया कि अगर कोई हमें आज़माने की कोशिश होती है तो, जवाब भी उतना ही प्रचंड दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज भारत की रणनीति साफ है, स्पष्ट है. आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आज़माने की कोशिश होती है तो, जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है.
दुश्मन हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब भी प्रचंड मिलेगा-मोदी
November 14, 2020
34 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
सनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तार
December 23, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024