Home » भारती सिंह के मकान पर एनसीबी का छापा
Breaking दिल्ली देश महाराष्ट्र राज्यों से

भारती सिंह के मकान पर एनसीबी का छापा

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के आवास पर छापा मारा है। इस दौरान कॉमेडियन भारती और उसका पति घर पर मौजूद है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों पर ड्रग्स लेने का आरोप है, जिसकी सीक्रेट इंफॉर्मेशन के बाद एनसीबी ने रेड की। भारती और उनके पति को एनसीबी ने समन जारी किया था। बॉलीवुड से जुड़े बड़े नामों के आवासों पर छापे की एक सीरीज में यह नई छापेमारी है। अभिनेता अर्जुन रामपाल और फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला पर भी ड्रग्स की जांच के सिलसिले में इस महीने की शुरुआत में एजेंसी ने छापा मारा था।

Advertisement

Advertisement