Home » पाटन के कोइदा गांव का एक परिवार हुआ भीषण सड़क हादसे का शिकार, 6 जिंदा जले…
Breaking क्रांइम गुजरात देश राज्यों से

पाटन के कोइदा गांव का एक परिवार हुआ भीषण सड़क हादसे का शिकार, 6 जिंदा जले…

गुजरात से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां के सुरेंद्रनगर जिले में एक ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों जिंदा जल गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पटड़ी तहसील खेरवा गांव के पास एक डंपर और ईको कार के बीच हुई भिड़ंत के बाद हुई थी। जोरदार टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गई और अंदर सवार 6 लोग बाहर नहीं निकल पाने के कारण जिंदा जल गए। एक्सीडेंट के बाद डंपर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि उसमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या को पहचानना असंभव था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के वरही तालुका के कोइदा गांव के एक परिवार ने चोटिला मंदिर गया था। दुर्घटना घर लौटते समय हुई, जिसमें इको कार में 6 लोग जिंदा जल गए। माना जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, कार में गैस किट थी जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एफएसएल टीम आकर जांच करेगी। इन लोगों के निवास स्थान की जांच गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर की जाएगी।

Advertisement

Advertisement