मुंबई: देश की सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी के लिए रविवार को ठाकरे भाईयों (उद्धव-राज) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। ठाकरे भाईयों ने शिवसेना यूबीटी-मनसे के साथ इसमें शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को भी साथ में रखा है, हालांकि एनसीपी (शरदचंद पवार) की तरफ से इस मौके पर कोई भी नेता मंच पर नहीं आया। ठाकरे भाईयों ने संयुक्त वचननामा (घोषणापत्र) में खुलकर मराठी कार्ड खेला है। घोषणापत्र की जारी करने के लिए 20 साल बाद राज ठाकरे दादर स्थित शिवसेना भवन पहुंचे। इस मौके पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने जमकर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीएमसी का मेयर बैठा तो मुंबई अडाणीस्थान बन जाएगा।
उद्धव-राज ठाकरे की बड़ी बातें:
1. राहुल नार्वेकर को घेरा: उद्धव ठाकरे ने विपक्षी कैंडिडेट को धमकाने के मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें तुरंत अध्यक्ष के पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने संवैधानिक अधिकार का दुरुपयोग किया। ठाकरे ने कहा कि विधानसभा स्पीकर के पास अधिकार केवल सदन के अंदर होता है। ठाकरे ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर सकते – यह एक अलिखित लेकिन अच्छी तरह से समझा जाने वाला नियम है। उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए।
2. मोदी ने कैलाश पर्वत बनाया: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी-शिवसेना की वरली डोम में आयोजित संयुक्त रैली पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कल (शनिवार) को सभी कौवे वर्ली में इकट्ठा हो गए थे। हमने 25 साल में मुंबई में आम काम किया है। कोस्टल रोड बनाया है, मध्य वैतरणा डैम बनाया है। मोदी ने कैलाश पर्वत बनाया है। आप यह क्यों नहीं कहते कि गंगा स्वर्ग से लाई गई थी?
3. मराठी का सम्मान करना होगा: राज ठाकरे ने एक बार फिर से मराठी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम हिंदू हैं, हिंदी नहीं। यहां सिर्फ मराठी मेयर होगा। मराठी का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा मेयर मराठी होगा।
4. मराठी क्या हिंदू नहीं: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि क्या BJP मराठी लोगों को हिंदू नहीं मानती? गौरतलब हो कि सीएम फडणवीस ने वरली की सभा में कहा था कि मुंबई का मेयर मराठी हिंदू होगा।
5. हम बांटेंगे कोराना बुकलेट: उद्धव ठाकरे ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने कोरोना काल पर एक किताब पर बैन लगा दिया है। लेकिन हम वह किताब बांटने जा रहे हैं, इलेक्शन कमीशन जो चाहे करे।
6. मुंबई बन जाएगा अडानी स्थान: उद्धव ठाकरे ने कहा कि कहा कि BJP का मेयर बनने के बाद मुंबई अडाणीस्थान बन जाएगा। गौरतलब हो कि बीजेपी ने इस बार मुंबई में अपना मेयर बनाने का लक्ष्य तय किया है। पिछले 20 साल से उद्धव ठाकरे का मेयर बनता रहा है।
7. कल शिकायत मत करना: मनसे चीफ राज ठाकरे ने कहा कि कोई भी सत्ता की अमर बेल्ट लेकर नहीं आता। तुम्हारे जाने के बाद कल जब सब कुछ धमाके के साथ शुरू हो, तो उसकी शिकायत मत करना। अगर तुम्हें लगता है कि तुम कभी सत्ता नहीं छोड़ोगे, तो यह गलतफहमी दूर हो जानी चाहिए। सत्ता में बैठे लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए कि जब कोई और सत्ता में आएगा, तो और बुरा होगा।
8. महाराष्ट्र में एक नई लहर की शुरुआत: यह पूछे जाने पर कि शिवसेना भवन में राज ठाकरे के आने पर उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज महाराष्ट्र में प्रेरणा की एक नई लहर की शुरुआत हुई है। इस मौके पर हम एक संयुक्त घोषणापत्र पेश कर रहे हैं।
9. यह झुंडशाही है, लोकतंत्र नहीं: ठाकरे भाईयों ने चाहे वह कल्याण-डोंबिवली हो या ठाणे, बिना किसी विरोध के चुनाव जीतने को लोगों और लोकतंत्र का अपमान कहा। उन्होंने कहा कि आज जो हो रहा है उसे लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता। पहले हमने वोट चुराने की कोशिशों के बारे में बात की थी। अब उन्होंने उम्मीदवार भी चुराना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र ने पहले कभी ऐसे राजनेता नहीं देखे।
10. ठाकरे ब्रदर्स का मिलन एकता: शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का एक साथ आना एक अविभाजित हिंदू परिवार की एकता का प्रतीक है। ठाकरे परिवार के पास अब एक संयुक्त घोषणापत्र, संयुक्त रैलियां, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और संयुक्त बयान हैं।
15 जनवरी को मुंबई में है वोटिंग
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत 29 महानगरपालिका के चुनावों के लिए 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली हैं। मुंबई बीएमसी चुनावों को सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी शिंदे की शिवसेना के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इन चुनावों में ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने का भी टेस्ट होगा। दोनों भाई राजनीतिक तौर पर 20 साल बाद साथ आए हैं।














