जयपुर: अगर आप इंडियन आर्मी को नजदीक से देखना और जानना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 15 जनवरी को आर्मी डे के मौके पर पहली बार जनता के बीच आर्मी परेड आयोजित होने जा रही है। जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में होने वाली इस परेड में सेना की टुकड़ियों के साथ कई लड़ाकू विमान और रोबोट डॉग भी शामिल होंगे। जयपुर के नागरिकों सहित प्रदेश के लाखों लोग पहली बार सेना के अदम्य साहस और अनुशासन को नजदीक से देख सकेंगे। इन दिनों परेड की रिहर्सल चल रही है। रिहर्सल देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर परेड का आयोजन किया जाएगा। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस परेड की तैयारी को लेकर सेना के जवान नियमित रूप से रिहर्सल कर रहे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा टुकड़ियां सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अभ्यास करती हैं। सेना के जवानों के साथ रोबोट डॉग्स से भी रिहर्सल कराई जा रही है। परेड और रिहर्सल को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात में व्यापक बदलाव किए गए हैं। जिस क्षेत्र में परेड होगी, वहां वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। समानांतर रास्तों से वाहनों को निकाला जा रहा है। महल रोड के पांच किलोमीटर क्षेत्र में अलग-अलग समय पर पतंगबाजी पर भी रोक लगाई जा चुकी है, ताकि विमानों की उड़ान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जयपुर में पहली बार हो रही आर्मी परेड में आम दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि वे आकर रोमांच का साक्षात अनुभव ले सकें। एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल, महल रोड तक 9 जनवरी, 11 जनवरी, 13 जनवरी और 15 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा। इस दौरान भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य, वीरता और पराक्रम का प्रदर्शन होगा। हजारों लोग सेना के शौर्य और अनुशासन का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।
जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में 8 से 12 जनवरी तक ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए होगी। प्रदर्शनी के दौरान नागरिकों को सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीकों को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। वहीं, आर्मी परेड के अवसर पर 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पारंपरिक युद्ध कलाओं का प्रदर्शन होगा। लाइट एंड साउंड शो के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां दिखाई जाएंगी। साथ ही आधुनिक तकनीक के साथ 1000 ड्रोन का शो भी होगा।
मुख्य सचिव सी. श्रीनिवास ने गृह विभाग के अधिकारियों और सेना के अफसरों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा, जहां सेना दिवस पर होने वाली परेड की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन, जिला कलेक्टर जयपुर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, मेजर जनरल अमर रामदासानी, मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा, ब्रिगेडियर सुरेंद्र सिंह शेखावत, ब्रिगेडियर संजय शर्मा और कर्नल सुभाष बसेरा सहित प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।














