राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से कोटा स्थित मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में एक और टाइगर की शिफ्टिंग की जा रही है। मेल टाइगर T-2408 को शुक्रवार को रणथंभौर के लाहपुर एरिया से ट्रेंकुलाइज कर कोटा के लिए रवाना किया।
टी-2408 को ट्रेंकुलाइज करने के बाद, वन विभाग की टीम ने मेडिकल जांच कर उसकी सेहत को पूरी तरह से ठीक पाया। इसके बाद उसे मुकुंदरा के दर्रा क्षेत्र में स्थित 21 हेक्टेयर के सॉफ्ट एनक्लोजर में शिफ्ट करेंगे।
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में फिलहाल 5 बाघ हैं, जिसमें 3 बाघिन और एक बाघ शामिल हैं, साथ ही एक शावक भी है। अब T-2408 के शिफ्ट होने के बाद, बाघों की संख्या 6 हो जाएगी।














