जयपुर: राजस्थान में रफ्तार का कहर लगातार लोगों पर भारी पड़ रहा है। प्रदेश में फिर देर रात हुए हादसों ने लोगों का दिल दहला दिया। यहां सवाई माधोपुर जिले के कोटा-लालसोट मेगा स्टेट हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़त हो गई। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिली है कि एक ट्रक में सब्जियां भरी हुई थीं, जबकि दूसरे में प्लाई बोर्ड लदा हुआ था। रफ्तार के चलते दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। दुर्घटना का शिकार हो गए।
चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर हादसा
इसी तरह 15 जनवरी की रात को ही चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर दुखद हादसा हो गया। यहां भादसोड़ा इलाके के नरबदिया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से एक बिजनेसमैन की कार भिड़ गई। इस हादसे में बिजनेसमैन, उसकी पत्नी सहित 4 लोगों की मौत हो गई। उनका 6 साल का बेटा बाल-बाल बच गया। कार का गेट काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
सर्दियों में वाहन सावधानी से चलाए
राजस्थान में सर्द मौसम के बीच लगातार हो रहे हादसे जहां लोगों को हैरान कर रहे हैं। वहीं ये हादसे इस बात का संकेत भी लोगों दे रहे हैं कि ठंड के मौसम में वाहनों को ड्राइव करने के दौरान अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि कोहरे और धुंध के चलते सामने से आ रहे वाहनों को देखने में परेशानी होती है। इसके साथ ही रात में कारों की लाइटों की रोशनी भी लोगों को ड्राइव करने में परेशान करती है।














