जयपुर: आईटी कंपनी के सीईओ गैंगरेप केस और मुंबई से इवेंट के बहाने युवती को बुलाकर सामूहिक बलात्कार करने की घटना के जख्म झेल रहे उदयपुर शहर को एक और घटनाक्रम ने शर्मसार कर दिया है। अब यहां उदयपुर में भारत घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की एक युवती से छेड़छाड़ का मामला खुला है। जानकारी मिली है कि युवती एक ऑटो में सवार होकर शहर के सुखाड़िया सर्कल इलाके स्थित एक बार में गई थी। बताया जा रहा है कि यहां ऑटो चालक ने उसके साथ बदसलूकी की।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अंबामाता थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान खांजीपीर निवासी 38 वर्षीय तौसिफ अली के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
नशे की हालत में ऑटो ड्राइवर ने की छेड़छाड़
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई युवती जनवरी के पहले सप्ताह में टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई थी। वह देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब एक सप्ताह तक घूमने के बाद 15 जनवरी को उदयपुर पहुंची। शहर भ्रमण के लिए उसने एक ऑटो किराए पर लिया था। शाम के समय वह ऑटो से सुखाड़िया सर्कल क्षेत्र के एक बार में पहुंची, जहां नशे की हालत में ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
इस अप्रत्याशित घटना से युवती काफी डरी गई थी। इसके भाव तुरंत अपने होटल लौट गई। अगले दिन 16 जनवरी को उसने साहस जुटाकर अंबामाता थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले हैं। आगे कार्रवाई की जा रही है।














