अहमदाबाद: गुजरात में सेवेंथ डे स्कूल में चाकू से दूसरे छात्र को मारने की जानलेवा घटना के पांच महीने बाद फिर वैसा ही वाकया सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के घाटालोडिया विधानसभा क्षेत्र के स्कूल में यह घटना सामने आई है। यहां पर एक छात्र को 8 से 9छात्रों ने पीटा और एक छात्र ने चाकू से हमला भी किया। सूचना पर छात्र को तुंरत अस्पताल ले जाया गया। ठीक पांच महीने पांच नयन संतानी नाम के छात्र की इसी प्रकार के हमले में मौत हो गई थी। तब इस घटना ने काफी तूल पकड़ा था। काफी दिनों तक स्कूल के बंद रहने के बाद दोबारा पढ़ाई शुरू पाई थी। ताजा घटना ने अभिभावकों को खौफजदा कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेने के बाद पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
अहमदाबाद शहर पुलिस के एसीसी बी डिवीजन जयेश ब्रह्मभट्ट ने स्कूल के बाहर छात्रों के एक समूह द्वारा हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पूरी घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र से घटना की जानकारी ली गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक छात्रों के बीच पुरानी दुश्मनी की वजह से यह हमला हुआ। सूचना मिलते ही घाटलोडिया पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की। गाैरतलब हो कि 19 अगस्त, 2025 को खोखरा इलाके में सेवेंथ-डे स्कूल के कक्षा 10 के छात्र नयन की उसी स्कूल के एक अन्य कक्षा 10 के छात्र ने बॉक्स कटर से हत्या कर दी थी।














