भीलवाड़ा: भीलवाड़ा की सड़कों पर रविवार शाम किसी साउथ फिल्म जैसा ‘हाई-वोल्टेज’ ड्रामा देखने को मिला। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर में अवैध बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिसकर्मी की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं किया। सोशल मीडिया पर अब इस जांबाज पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
चलती ट्रॉली पर कूदा सिपाही, मौत से खेल गया माफिया
घटना तब शुरू हुई जब स्पेशल टीम (DST) के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ने अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को आते देखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने के बजाय उसकी रफ्तार और बढ़ा दी। पुलिसकर्मी भी हार मानने वाले नहीं थे, उन्होंने बाइक से पीछा किया और एक जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलते ट्रैक्टर पर छलांग लगा दी। पुलिसकर्मी को ऊपर चढ़ा देख ड्राइवर पागलपन पर उतर आया। उसने सिपाही को नीचे गिराने के लिए जानबूझकर ट्रैक्टर को डिवाइडर से भिड़ा दिया और उसे रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में दौड़ाने लगा।
नाले की ओर मोड़ा ट्रैक्टर और लगा दी छलांग
ड्राइवर ट्रैक्टर को गलियों से होता हुआ एक खाली प्लॉट और नाले की ओर ले गया। वहां पहुंचते ही शातिर ड्राइवर चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। पुलिसकर्मी ने भी उसे पकड़ने के लिए छलांग लगाई, लेकिन अंधेरे और नाले का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एसपी की चेतावनी: ‘अपराध छोड़ो या जिला छोड़ो’
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त लहजे में कहा है कि जिले में अवैध बजरी दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि ‘अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या जिला छोड़ दें।’ पुलिस ने फिलहाल ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है और चेसिस नंबर के जरिए मालिक व सीसीटीवी फुटेज से ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है।














