मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिका के नए मेयर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र सरकार ने मेयर के आरक्षण को तय करने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। 22 जनवरी को राज्य मुंबई में लॉटरी से सभी महानगरपालिका के मेयर चुनने से पहले आरक्षण तय किया जाएगा। मुंबई में लॉटरी डालकर आरक्षण तय होगा। सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार मुंबई मे 22 जनवरी की सुबह 11 बजे राज्य मंत्री नगर विकाय की अध्यक्षता में यह कार्रवाई संपन्न होगी। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 16 जनवरी को 29 महानगरपालिकाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए थे। इसके बाद मेयर की दौड़ जारी है। इसमें मुंबई बीएमसी मेयर का चयन भी शामिल है।
उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ परभणी
महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को वोट डाले गए थे। सभी महानगरपालिकाओं के मतों की गिनती और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए गए थे। महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जन्मदिन से ठीक पहले 29 महानगरपालिका के मेयर के आरक्षण को लेकर तस्वीर साफ करने का ऐलान किया है। आरक्षण तय होने के बाद मेयर/महापौर चुनने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ेगी। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी को परभणी में मेयर बनाने का मौका मिला है।
19 महानगरपालिका में बीजेपी
अजित पवार की पार्टी एनसीपी कोल्हापुर में मेयर बनाएगी। मालेगांव में इस्लाम पार्टी, इसके अलावा लातूर, चंद्रपुर समेत पांच स्थानों पर कांग्रेस बड़ी पार्टी है। इसके अलावा बाकी स्थानों पर बीजेपी और शिवसेना के अलायंस के मेयर बनेंगे। बीजेपी ने 29 में 19 नगर महापालिका पर कब्जा जमाया है। शिंदे ठाणे और कल्याण-डोबिवली में आगे हैं। वसई विरार में बहुजन विकास आघाड़ी को मेयर बनाने का जनादेश मिला है, हालांकि देश भर की नजरें मुंबई मेयर की कुर्सी पर लगी हैं, क्योंकि 45 साल बाद ऐसा पहली होगा जब मुंबई मेयर की कुर्सी पर जब कोई बीजेपी का पार्षद बैठेगा? ऐसे में वह कौन सा पार्षद होगा। इसको लेकर काफी दिलचस्पी है।














