नई दिल्ली: देश की राजधानी में लोग कितने सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा हत्या की एक वारदात से लगाया जा सकता है, जिसमें दिनदहाड़े आरोपियों ने एक शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है और एक दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस और राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दिनहाड़े चाकू गोदकर शख्स को मारने का यह अपराध दिल्ली के मंगोलपुरी में बुधवार शाम के उजाले में हुआ है। चार से पांच की गैंग में आए लोगों ने यहां एक 25 साल के शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों से बचने के लिए पीड़ित चीखता रहा, चिल्लाता रहा, लोगों से मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं बचाया। इस शख्स पर चाकू बरसा रहे हमलावरों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं था और वो सबके सामने उस शख्स को चाकू से छलनी करते रहे।
घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन…
घटना का सीसीटीवी फुटेज हिला देने वाला है। आसपास कई लोग मौजूद हैं, लेकिन कोई भी मदद की भीख मांगते शख्स को बचाने के लिए तैयार नहीं है। मरने वाले का नाम आकाश है। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि चार से पांच लोग आकाश के पीछे दौड़ते हुए उसे चाकू मार रहे हैं और आकाश मदद की गुहार लगाते हुए यहां-वहां भाग रहा है। इस बीच वह एक घर में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन मकान के बाहर खड़ा शख्स जल्दी से अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लेता है। आकाश गेट को जोर से पकड़ लेता है और पीछे-पीछे वहां आए हमलावर उस पर लगातार चाकू से वार करते रहते हैं। जब हमलावर इस बात से संतुष्ट हो जाते हैं कि उन्होंने आकाश को चाकू से छलनी कर दिया है तो वह वहां से भाग निकलते हैं। इस बीच एक बुजुर्ग घर से डंडा लेकर वहां पहुंचता है, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके होते हैं।
अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं आरोपी
पीड़ित आकाश मंगोलपुरी का ही रहने वाला था। वह ठेले पर सामान बेचकर गुजारा करता था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमले की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही हैं। बता दें कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पहले ही सवालों के घेरे में है। ऐसे में दिनदहाड़े युवक की मौत के बाद दिल्ली पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सादतपुर में पड़ोसी को उधार दिए 50 हजार रुपए वापस लेने पहुंचे विपिन कुमार की पड़ोसी ने पेंचकस मारकर हत्या कर दी थी।














