तिल्दा नेवरा। तिल्दा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम छत्तौद में रविवार 7 फरवरी को गली कांक्रीटकरण, गौठान निर्माण, कलार समाज सामुदायिक भवन के भुमिपुजन एवं राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्तौद हाईस्कूल को सरकारी कराने आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम के मुख्य गलीयो का कांंक्रीटीकरण व गौठान का निर्माण नही हुआ है। वही कलार समाज का सामुदायिक भवन नही है। इन सबकी ग्रामीणों ने बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा से मांंग रखी थी। जिनकी स्वीकृति होने पर भुमिपुजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद शर्मा व अध्यक्षता जिला पंचायत रायपुर सभापति राजू शर्मा रहे। अन्य अतिथियों मे आसपास के सभी सरपंच रहे। सरपंच कविता अरविंद वर्मा ने पंचायत के तरफ से विभिन्न समस्याओं को रखते हुए, मांगपत्रों को पढ़कर प्रस्तुत किया। गौरतलब हो कि ग्राम में पूर्व से निजि संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्तौद स्कूल की दशा किसी से छुपी नहीं है। वर्तमान समय में स्कूल निजीकरण होने के कारण अधिक फीस लगती है। जिसके कारण लोग अपने बच्चों को पढ़ा पाने में असमर्थता जाहिर करते हैं। वहीं विद्यालय में शिक्षकों का कम वेतन होने या वेतन नहीं दे पाने से शिक्षकों का अभाव है। जो संस्थान इसे चला रही है। वह अब इसका प्रबंधन करने में सक्षम नही है। इस प्रकार यह बरसों पुराना विद्यालय बंद होने की कगार पर है। ज्ञात हो कि यह लग भग 70 सालो से संचालित हो रहा है। इसी विद्यालय से पूरे तिल्दा ब्लाक से लोग पढ़कर। आज अच्छी सरकारी पदो पर कार्यरत हैं। अत : यदि विद्यालय यदि बंद हो गया तो छत्तौद के अलावा आसपास के गांव मसलन : ताराशिव, खम्हरिया, कोनारी, नकटी, खुडमुडी, बन भिंभौरी, छपोरा, सरारी, केवतरा, कुम्हारी, चिचोली, आदि के बच्चे भटक जायेगे। और बहुत से पढने से वंचित रह जायेगे। उक्त स्कूल की समस्या व मांग के लिए आसपास के सरपंच भी उमड़ पड़े है। इतना ही नहीं स्कूल को बचाने व सरकारी करने में अपना हर संभव योगदान दे रहे। जिला पंचायत रायपुर सभापति राजू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम स्कूल को बचाने व सरकारी कराने के लिए पुरे तन मन धन से सहयोग करेंगे। इसके लिए हमें कुम्हारी जलाशय जैसे आंदोलन क्यों न करना पड़े। वहीं विधायक प्रमोद शर्मा ने राजू शर्मा की बातों का समर्थन करते हुए। कहा कि आप ने बात रख दिया। अब हमारी समस्या व जिम्मेदारी है। हम गांव वालो को ये विश्वास दिलाते हैं कि यदि फरवरी तक सरकारी नही हुआ। तो मेरे साथ आप कलेक्ट्रेट में सभी गांव वाले धरने पर बैठने के लिए तैयार रहे। चूंकि इतिहास गवाह है वर्तमान समय में बिना संघर्षों के कुछ नही मिलता। अंत में विधायक ने गांव वालों को यह भी कहा कि मेरे लायक कोई भी काम हो बिना किसी माध्यम के बता दिया करे। मंचीय कार्यक्रम के बाद विधायक व सभापति दोनों ने तीन जगह पर भूमिपुजन किया। जिनमे पहला-गली कांक्रीटकरण बजरंग चौक, व मेन गली पर, दुसरा -कलार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का, तीसरा गौठान का। अंत में हाईस्कूल का अवलोकन करने गये जहां उपस्थित तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू जो कि छत्तौद के ही निवासी है ने ग्राम विधायक व सभापति के बीच अन्य समस्या के रूप में किसानो द्वारा बोर करा चुके है। जिनके लिये परमानेंट बिजली कनेक्शन फार्म फरा जा चुका है। फिर भी दो साल तीन साल से बिजली खंभा नही लग रहा है। आगे कहा कि क्षेत्र में बहुत से छोटे बड़े उद्योग लग रहे हैं। जिसमें बाहर से आदमी न भर कर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। तब दोनो शर्मा ने पहल करने की अश्वासन दिया। अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के महामंत्री रमेश साहू, उप सरपंच जगजीवन साहू, पंचों में बालाराम साहू, रविन्द्र साहू, ह्रदय राम सिन्हा, राजेन्द्र बंधवारे, के साथ सभी महिला पुरूष पंच रहे। वहीं आसपास के सरपंचों में ताराशिव मनीष वर्मा, खम्हरिया नेमसिग कटारिया, गौरखेडा पुनीत साहू, डा मुकेश साहू, बनभिम्भौरी डा वर्मा, जनता कांग्रेस से सरोरा विश्राम साहू, सिनोधा से मिनेष नायक, व गांव के केदार वर्मा, सेवादास वैष्णो, लखन साहू, रामाधर साहू, राजेन्द्र खिचरिया, देवनाथ बंधवारे आदि के अलावा ग्राम के महिला एवं पुरूषों की उपस्थिति रही। यह जानकारी राजेन्द्र कुमार साहू ने दी।
छत्तौद हाईस्कूल सरकारी नहीं हुआ तो धरने के लिए तैयार रहे-विधायक
[metaslider id="184930"
Previous Articleग्राम भटभेरा में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण कार्य प्रारंभ
Next Article अबूझमाड़ अब देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












