तिल्दा नेवरा। अंचल के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के कुशल नेतृत्व में 15 दिनों तक भगवान श्रीरामचंद्र जी के शोभायात्रा निकालकर गांव गांव में जनजागरण अभियान पूर्व में चलाया गया था। 31 जनवरी से 03 फरवरी तक समर्पण निधि तिल्दा विकासखंड में चला अब जहां जहां समर्पण निधि का कार्य छूट गया है जैसे चगोरी, छछानपाहरी, बेहराडीह, भिलौनी, नकटी, सिनोधा, आदि गांवों में उन सभी गांवों को जगाने के लिए पुन: शोभायात्रा निकालकर रामधुनी के साथ रामजी लक्ष्मण जी व हनुमानजी के रूप बनाकर बाल कलाकारो द्वारा पैदल यात्रा किया गया। यात्रा में जगह जगह गांव के चौराहों में सम्बोधित करते हुवे अंचल के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने कहा की 500 साल की लंबी मुगलो,अग्रेजो व कानूनी लड़ाई के बाद हम सभी राम भक्तों को हिंदुस्तान के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुओं के पक्ष में फैसला दिया है अब भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुवा है, हमारे सनातनी रामभक्तों के असंगठित होने के कारण आक्रांता बाबर ने ऐतिहासिक श्रीराम जी की मंदिर को तोड़ा हम देखते रह गए भविष्य में ऐसा न हो इस लिए मंदिर निर्माण में सभी रामभक्तों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ट्रष्ट द्वारा समर्पण निधि का योजना बनाया गया है जिससे पूरा हिंदुस्तान एकसूत्र में राम के नाम से जुड़ सके रोम रोम में बसने वाले दुनिया के राजाराम जी का भव्य मंदिर निर्माण अवधपुरी धाम में हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है भारत धीरे धीरे अपने संस्कृति सभ्यता प्राचीन गौरव के साथ विश्व गुरु बनकर पुन: दुनिया का मार्गदर्शन करने को तैयार हो रहा है। पूरे समय शोभायात्रा का टीम बनकर दुर्गेश साहू संभाग संयोजक, युवा सरपंच खूबदास वैष्णव टोहड़ा व संभाग अध्यक्ष, महंत घृतलहरे जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, भुवन साहू शिक्षक, खेमचंद साहू, हुलास वर्मा, पोषण वर्मा, आशीष वर्मा, कमल धीवर, रामजी की भूमिका में दीपक साहू, लक्ष्मण जी की भूमिका में नोहर धीवर, हनुमानजी की भूमिका में खिलेंद्र वैष्णव ने भाग लिया।
रोम रोम में बसने वाले दुनिया के राजाराम का भव्य मंदिर निर्माण हिंदुस्तान का गौरव है-संदीप वर्मा
[metaslider id="184930"
Previous Articleराज्यपाल सुश्री उइके ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता
Next Article मुख्यमंत्री 10 फरवरी को अरपा महोत्सव में होंगे शामिल
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












