Tuesday, December 9

अमलेश्वर (पाटन)। आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के दैमार परिक्षेत्र व उनके नेतृत्व में वार्षिक सम्मेलन 2020-21 का आयोजन ग्राम बठेना में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी आशीष वर्मा, कार्यक्रम में अध्यक्षता के रुप में सीताराम ठाकुर सलाहकार केंद्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ दुर्ग, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर, एवं अध्यक्ष आदिवासी समाज पाटन एव दुर्ग जिला धमधागढ़ अध्यक्ष, विशेष अतिथि महेंद्र ठाकुर सचिव पाटन राज आदिवासी समाज, देवेंद्र चंद्रवशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, कांग्रेस नेता श्री संजय यदु, कांग्रेस नेता कमलेश नेताम संरक्षक आदिवासी समाज पाटन, आदिवासी नेताओं में दुलार सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष आदिवासी समाज पाटन, अरुण ठाकुर, जगनू मंडावी अध्यक्ष दैमार मुड़ा, बरन ठाकुर अध्यक्ष कौहि क्षेत्र, धनजी ठाकुर अध्यक्ष भाठागांव मुड़ा, श्रीमती साधना वर्मा सरपंच सरपँच ग्राम बठेना, बलकरण वर्मा उपसरपंच बठेना, अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, सामाजिक प्रतिवेदन उदबोधन आदिवासी समाज के मांगो को जिलाध्यक्ष जामगांव आर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पढ़ते हुए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि आशिष वर्मा के पास सामाजिक रखी और अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष वर्मा आदिवासी ध्रुव गोड़ सामाजिक वार्षिक सम्मेलन सभा को संबोधित करते हुए कहा-हमारे आदिवासी भाई छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी है, और आज यह समाज छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान रखते है, क्योंकि आदिवासी समाज में कोई छोटा-बड़ा नहीं है कोई वर्ण व्यवस्था नहीं है, सब बराबर हैं, आदिवासी भाई जो मूल रूप यह समाज के लोग प्रकृति के प्रेमी होते है, और उसी प्रकृति की ही पूजा करते हैं, पेड़-पौधे उनके देवता के रूप में मानते हैं, उनकी जीवन के दिनचर्या, गतिविधि में प्रकृति की छाप और झलक दिखाई देता है, उनके कारण ही आज जंगल सुरक्षित है और बचा हुआ है, प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने के लिये आदिवासी विभिन्न पर्व मनाते हैं, यह किसी समाज में नहीं होता प्रकृति प्रेम आदिवासी समाज में कूट-कूटकर भरा है, यही इनकी संस्कृति को अनूठा बनता है, आदिवासी समाज से हम सभी समाज के, वर्गों के लोगों को सीखने की जरूरत है, यह आदिवासी समाज हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। आशीष वर्मा ने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार आज वर्तमान समय में आदिवासियों की जल, जंगल जमीन को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, व हर समाज के साथ साथ आदिवासी भाई के जीवन उत्थान व उनके विकास के लिए कृत संकल्पित है, मुख्यमंत्री बनते ही टाटा कंपनी द्वारा 1707 बस्तर के लोहण्डीगुड़ा ने आदिवासी किसान भाइयों की जमीन 1764 हेक्टेयर लौटाने का कार्य किया, जो उनकी समाज हित में निर्णय को दर्शता है, समाज के हर अंतिम छोर के व्यक्ति चाहे वह बस्तर से सरगुजा तक सुदूर अंचल में रहने वाला गरीब आदिवासियों की पीड़ा को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भैया जी ने महसूस किया है, और उनके लिये चिंता करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिये हर सम्भव कदम उठाया जा रहा है, आदिवासी समाज के विकास के लिए उनकी सोच महान हैं। आप सब पाटन क्षेत्र की जनता का ही आशीर्वाद है, जो आपने उनको पांच बार पाटन क्षेत्र का विधायक बनाया है और आज आप सबके आशीर्वाद के बदौलत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनकर संपूर्ण छत्तीसगढ़ को, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, योजना बनाकर के और नया नया जन हितैषी योजना ला करके नवा छत्तीसगढ़ बनाने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर गजाधर ठाकुर, सन्तोष मरई, पीताम्बर ठाकुर, रवि मंडावी, रामस्वरूप मंडावी, रामप्रसाद, लीलू सोनपुर, प्रेम लाल, देवसिंह नेताम, रिखी नेटि, जितेंद्र ठाकुर, धनाजी ठाकु, श्याम रतन ठाकुर, मोहन ठाकुर, सोहन नेताम, बलवंत ठाकुर, जोधन ठाकुर, परदेशी ठाकुर, सुरेश निषाद, तोरण ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, लोकनाथ ठाकुर, हजारों के संख्या में समिति के स्थानीय आयोजक गण, सदस्य गण सहित स्थानीय बठेना के ग्रामीण जन स्थानीय आयोजन कर्ता गण एवं साथ ही प्रमुख रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता दीन दयाल, लुकेश वर्मा, दशरथ साहू, लोकनाथ साहू, समय लाल साहू, गिरिजानंद, नारायण प्रसाद, प्रकाश चंद, लक्ष्मी नाथ, धनेश्वर ठाकुर, हेमन्त ठाकुर, मेघनाथ वर्मा, गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031