बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने के बाद से होम क्वॉरंटीन में हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और विशेज के लिए थैंक्स कहा। साथ ही बाला एक्ट्रेस भूमि ने सभी से कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वह इन दिनों होम क्वॉरंटीन में प्रॉपर नींद ले रही हैं और खुद को जल्द रिकवर करने की कोशिश कर रही हैं। भूमि पेडनेकर ने सोमवार को खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
[metaslider id="184930"













