रायपुर। कलेक्टर एस भारती दासन ने रायपुर में बढ़ते कोरोना मामलों पर अधिकारियों से चर्चा की है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर, जोन कमिश्नर भी मौजूद रहे। कोरोना की रोकथाम से संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जारी अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई है।
इधर एसएसपी अजय यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अजय यादव ने कहा कि लॉकडाउन की समय सीमा आगे न बढ़े इसलिए घर पर रहें। पुलिस के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है। बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी । बेवजह घूमने पर उनकी गाड़िया भी जब्त की जाएगी ।
[metaslider id="184930"













