नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में दो दिनों में ही 49 हजार 148 नए मामले सामने आ चुके हैं। लिहाजा सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 77 हजार पहुंच गई है। इसके चलते मरीजों का इलाज मुश्किल हो गया है। अस्पताल में आईसीयू बेड्स और वेंटिलेंटर लगभग समाप्त होते नजर आ रहे हैं। मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
[metaslider id="184930"













