अर्धांगनी बढ़ेगी केवल मकान तक, परिवार के लोग चलेंगे श्मशान तक, बेटा भी हक निभायेगा बस अग्निदान तक, पर सतगुरु साथ निभायेंगे ब्रम्ह ज्ञान तक
रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेकंड इनिंग धमार्थ आश्रम सिलयारी के तत्वावधान में मां भगवती दुर्गा मंदिर ग्राम मलौदा सिलयारी में मां भगवती के उपासक एवं भागवताचार्य और त्रिकालदर्शी (चाउर वाले बाबा)चाय वाले बाबा आचार्य पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री जी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा महोत्सव एवं गुरु दर्शन का आयोजन 24 जुलाई शनिवार दोपहर 12 बजे सेे किया गया है। वर्ष 2020 विष रहा हमारे बहुतेरे शिष्य परिवार कोविड-19 के प्रभावों से ग्रस्त रहे। तथा असंख्य अपने को खोने का गम सदैव जीवन में रहेगा। हमारे गुरु परिवार के कुछ गुरु भाई गुरु बहन कोविड-19 बीमारियों से अंतिम श्वास लिये जो कि हमारे गुरु परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है जिनकी आत्मा शांति के लिए गुरुदेव के सानिध्य में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच गरीबों को कपड़ा, चप्पल फल वितरण किया जायेगा। आप लोगों पर मां भगवती की कृपा एवं गुरु कृपा से असमायिक दुख पीड़ा सहन करने की शक्ति संबल एवं साहस को सादर नमन। देवगुरु दर्शन से दरिद्रता भाग जाती है, गुरु का प्रसाद हमारे जीवन में आये इसलिए गुरु पूनम को गुरु सानिध्य से सारे वर्ष के सतकृत्यों का पुण्य उस व्यक्ति के भाग्य में जमा होता है। वर्तमान में कोविड-19 का प्रभाव कम नहीं हुआ है। अत: कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर सैनेटाइजर का उपयोग एवं शारीरिक दूरी बनाते हुए गुरु पूर्णिमा का व्यास पूजा 2021 एवं गुरुदर्शन का आयोजन आपके सानिध्य में आयोजित है।













