कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज की बैठक
रायपुर। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कसौधन वैश्य समाज की बैठक पेंड्रा में की गई, जिसमें समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपस्थित थे। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कसौधन गुप्ता समाज के लिए बड़ा ही हर्ष का दिन था जहां हमारे जिले से दिनेश गुप्ता को राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं शैलेश गुप्ता को और मोहन गुप्ता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई। आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए एवं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जुड़े समाज के हर परिवार को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रयास करने का संभव वचन दिया एवं साथ ही यह भी विश्वास दिलाया जब भी समाज को राष्ट्रीय स्तर की आवश्यकता महसूस होगी समाज कंधे से कंधा मिलाकर आपकी मदद के लिए एवं सहयोग के लिए हमेशा उपस्थित है। वही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के समाज के अध्यक्ष संजय गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का श्रीफल शाल और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। साथ ही दिनेश गुप्ता, शैलेश गुप्ता एवं मोहन गुप्ता का श्रीफल पुष्पगुच्छ देकर बधाई स्वरूप स्वागत किया। साथ ही आशा व्यक्त किया गया कि उन्हें जो दायित्व राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया है उन दायित्वों को निभाने में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का समाज का प्रत्येक सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है। आज की इस बैठक में प्रत्येक वर्ष सावन मास में बागेश्वर बाबा की होने वाली जलाभिषेक की भी चर्चा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से हमारे इष्ट श्री बागेश्वर बाबा जी का पूजन श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को पेंड्रा में संपन्न उक्त बैठक में समाज के सभी सम्मानित वरिष्ठ गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री संजय गुप्ता जी ने सभी का अभिवादन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन और समाज की एकता बनाए रखने का प्रण किया।












