Home » शराबबंदी वाले इस राज्य में बढ़ी शराब पीने वालों की संख्या, महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल
Breaking गुजरात देश राजस्थान राज्यों से

शराबबंदी वाले इस राज्य में बढ़ी शराब पीने वालों की संख्या, महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल

गुजरात में शराब का सेवन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, पुरुषों के साथ महिलाओं में भी शराब का सेवन बढ़ा है। शराबबंदी वाले गुजरात में करीब 20 लाख लोग शराब के आदी हैं। राज्य की जनसंख्या के अनुपात में यह राजस्थान व बिहार से भी अधिक है। गुजरात में महिलाओं में भी शराब का शौक तेजी से बढ़ा है। हालांकि राष्ट्रीय अनुपात में गुजरात में शराब का सेवन करने वालों की संख्या एक चौथाई है। राज्यसभा में विविध राज्यों में नशाखोरी को लेकर जारी आंकडों के मुताबिक गुजरात में 4.3 प्रतिशत लोग शराब के आदी हैं, यह संखया करीब 19 लाख 53 हजार होती है। पडौसी राज्य राजस्थान में शराबबंदी नहीं है लेकिन इसके बावजूद वहां 2.3 फीसदी लोग ही शराब के आदी बताए गए हैं। बिहार में शराबबंदी है तथा वहां की आबादी गुजरात से करीब दो गुनी है, यहां महज 1 प्रतिशत लोग शराब के आदी बताए गए हैं। जम्मू कश्मीर में शराब का सेवन करने वालों का औसत 4 प्रतिशत है। देश में शराब का सेवन करने वाले लोगों का प्रतिशत 17 से अधिक है। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात में महिलाओं में भी शराब की लत बढी है, वर्ष 2015 में गुजरात में शराब का सेवन करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 0.1 था जो वर्ष 2020 में बढकर 0.3 फीसदी हो गया है। राज्य में अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या 13 से 14 लाख के करीब है, शराब के अलावा अन्य माादक पदार्थों का सेवन करने वालों का राज्य में प्रतिशत 3.72 के करीब बताया जाता है। नेशनल ड्रग यूज सर्वे 2019 के आंकडों के आधार पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं रोजगार राज्यमंत्री ए नारायणस्वामी की ओर से राज्यसभा में दी गई जानकारी के आधार पर पता चलता है कि गुजरात में शराब का सेवन करने वालों का प्रतिशत शराब की बिक्री वाले राज्यों से भी अधिक है। गुजरात सरकार ने बीते कुछ सालों में शराबबंदी के कानून को काफी सख्त किया है इसके बावजूद राज्य में शराब की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री की घटनाएं भी सामने आती रहती है।

Advertisement

Advertisement