Home » दंतेवाड़ा में बड़े हमले के फिराक में थे नक्सली, जवानों की सतर्कता से हुआ नाकाम, आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दंतेवाड़ा में बड़े हमले के फिराक में थे नक्सली, जवानों की सतर्कता से हुआ नाकाम, आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते यह नाकाम हो गया। इस तरह से सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। आज सोमवार को नक्सलियों द्वारा एक बार फिर आईईडी के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, इसमें दो जवान घायल हो गए। इस संबंध में जानकारी के मुताबिक कालेपाल इलाके में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। इस दौरान हुए ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। इसके बाद वहां से 6 आईईडी को बरामद किया गया। जिसमें 3 कालेपाल और 3 मरजूम से मिली। इन आईईडी को भी जवानों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया गया था। बाद में बम निरोधक दस्ते ने सभी को डिफ्यूज कर दिया। वहीं नक्सलियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement