Home » लोग नहीं कर रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इसलिए यहां लिया गया बाउंसरों का सहारा…
दिल्ली देश राज्यों से

लोग नहीं कर रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इसलिए यहां लिया गया बाउंसरों का सहारा…

नई दिल्ली। कैसे लगेगा आपको अगर इस कोरोना काल में बाजार में चलते हुए कोई हट्टा-कट्टा बाउंसर आपको रोके और कहे मास्क लगाओ नहीं तो घर जाओ। ऐसा ही कुछ नजारा कोलकाता के बाजारों में जाते हुए लोगों के साथ देखने को मिल रहा है। यहां कोलकाता के एक बाज़ार में बाउंसरों को नियुक्त किया गया है। ये बाउंसर अब लोगों को सोशल डिस्टोंसिंग बनाए रखने और मास्क के बिना बाजार न देने की ड्यूटी कर रहे है। दरअसल, कोरोना के कारण शहर में सभी नाइट क्लब बंद हो गये तो इन बाउंसरों के पास नौकरी रही। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच कोलकाता के तेहट्टी बाज़ार एसोसिएशन ने उन्हें बाजार में नियुक्त करने का फैसला लिया। एसोसिएशन का कहना था कि इलाके में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे थे और अक्सर मास्क पहने बिना ही बाजार आ जाते हैं हालांकि उनको रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स थे लेकिन लोग उनकी बात नहीं सुनते थे इसलिए अब बाउंसर्स को लाया गया है। बताया जा रहा है कि बाजार में बाउंसरों के आने के बाद लोग नियमों का पालन कर रहे हैं और डर कर ही सही लेकिन मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंसिंग भी लोग मानकर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़ा बाज़ार के तेहट्टी मार्केट में 8 बाउंसरों को तैनात किया गया है। इन बाउंसरों की तैनाती में 2 लाख रुपये का खर्चा हुआ है। बाजार में खड़े ये बाउंसर लोगों को बाज़ार में घुसने के पहले थर्मल टेंपरेचर लेकर उनके हाथ सैनिटाइज़ करवाते हैं और चैक करते हैं कि वो बाजार में नियमों का पालन करें। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement