पाटन। बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वधान में प्रतिवर्ष सावन के पवित्र माह में कांवर यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी कांवर यात्रा महोत्सव का आयोजन पाटन एवं ठकुराइन टोला में 1 अगस्त को सुनिश्चित किया गया है। इसी तारतम्य में बोल बम कांवर यात्रा समिति के 5 सेक्टर की सदस्यों की बैठक कल 24 जुलाई को आहूत की गई है। सेक्टर क्रमश: सेलुद,गाड़ाडीह,दरबार मोखली,फुन्डा केसरा के समस्त सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। बैठक की समय सारिणी इस प्रकार है-
समय व स्थान
1) सेलुद सेक्टर दोपहर 1:30 बजे कर्मा माता भवन में
2) गाडाड़ीह सेक्टर में दोपहर 2.30 बजे कन्या शाला के पास दिनेश वर्मा निवास मर्रा
3) दरबार मोखली सेक्टर में 3.30 बजे पवन बन्छोर निवास दरबार मोखली
4) फुन्डा सेक्टर में 4.30 बजे सुरेंद्र वर्मा निवास फुण्डा बस स्टैंड में
5) केसरा सेक्टर मे शाम 6 बजे। इस बैठक में बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के संयोजक जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे।