नई दिल्ली। कई मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दिनेश सेन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने नाडा में चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन किया है। भारतीय फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट टीम की अगुआई कर चुके दिनेश जन्म से ही पोलियो से ग्रस्त हैं। उन्होंने 2015 से 2019 तक भारतीय फिजिकल चैलेंज्ड टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान कप्तानी भी की। 35 साल के दिनेश अब अपने परिवार के पालन पोषण के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अभी 35 साल का हूं और इस समय ग्रेजुएशन के पहले साल में हूं. 12वीं की पढ़ाई के बाद मैंने सिर्फ क्रिकेट खेला और भारत का प्रतिनिधित्व किया, मगर अब मेरे पास पैसा नहीं है. नाडा में चपरासी की नौकरी के लिए एक जगह है। दिनेश के बड़े भाइयों ने अब तक उनके और उनके परिवार की देखभाल की, मगर उनका कहना है कि समय तेजी से निकल रहा है और इसीलिए वह नाडा की नौकरी को पाने के लिए बेताब हैं। दिनेश ने कहा कि आम लोगों के लिए उम्र सीमा 25 है, जबकि फिजिकल चैलेंज्ड लोगों के लिए उम्र सीमा 35 साल की है. इसीलिए सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए यह मेरा आखिरी मौका है। उन्हें एकमात्र अफसोस यह है कि देश के लिए खेलने के बावजूद फेम और धन उन्हें नहीं मिल पाया। जन्म से ही पोलियो के कारण मेरा एक पैर खराब है, मगर क्रिकेट खेलने के जुनून ने मुझे मेरी कमी का अहसास होने नहीं दिया। 2015 में पांच देशों के हुए टूर्नामेंट में मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी था। मैंने चार मैचों में 8 विकेट लिए थे। दिनेश 2019 में भी टीम के साथ इंग्लैंड गए थे, जहां टीम ने खिताब जीता था, मगर वह अधिकारी के तौर पर टीम का हिस्सा थे। (एजेंसी)
आर्थिक तंगी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने चपरासी की नौकरी के लिए किया आवेदन
July 28, 2020
166 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024