Home » नियति का खेल : बाढ़ में डूबा आशियाना…तो खुले आसमान के नीचे रहने हुए विवश…लेकिन यहां भी झेलनी पड़ गई दोहरी मार…
देश

नियति का खेल : बाढ़ में डूबा आशियाना…तो खुले आसमान के नीचे रहने हुए विवश…लेकिन यहां भी झेलनी पड़ गई दोहरी मार…

बाढ़ में एक परिवार का सब कुछ तबाह हो गया। मकान डूबा तो यह परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को विवश हो गए, और बिताने लगे। लेकिन यहां उनका पीछा करते हुए काल आ पहुंचा और इस परिवार के मुखिया पति-पत्नी की मौत हो गई। मौत भी ऐसे हुई कि इस दंपत्ति को एक पिकअप वैन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गए। यह दर्दनाक घटना बिहार के दरभंगा-जयनगर सड़क की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केवटी इलाके में बाढ़ के पानी के कारण सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर सड़क किनारे टेंट लगाकर रह रहे थे। पति-पत्नी भी रह रहे थे। दोनों सो रहे थे। इस दौरान ही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने रौंद डाला। हादसे के बाद पिकअप वैन पलट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया। हादसे में चार बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद लोगों ने दरभंगा-जयनगर सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलने के बाद केवटी पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। सीएम भी पहुंचे और मुआवजा दिया तो सड़क से लोग हटे। इस हादसे में चार बच्चों को अनाथ कर दिया है। बता दें कि बिहार में करीब 15 जिलों में बाढ़ से तबाही मची है। बाढ़ प्रभावित हजारों लोग सड़क किनारे रहे हैं। ऐसे में इस तरह के हादसे से उनको दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement