Home » भारी पड़ा 20 रुपये के 2 सिक्कों की चोरी, अब हो सकती है 7 साल की जेल…
क्रांइम दिल्ली देश राज्यों से

भारी पड़ा 20 रुपये के 2 सिक्कों की चोरी, अब हो सकती है 7 साल की जेल…

नई दिल्ली। 2 सिक्कों की चोरी करने से एक कर्मचारी को भारी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि उसने टकसाल में इस कारनामे को अंजाम दिया था। दरअसल, भारत सरकार के टकसाल में तैनात एक कर्मचारी को अब 7 साल तक की जेल हो सकती है। इस कर्मचारी ने टकसाल के 40 डिब्बे चुरा लिए। यह 20-20 रुपये के दो सिक्के थे, जो अभी तक जारी नहीं किए गए थे। दो चुराए गए सिक्कों का मामला पुलिस के पास दर्ज किया गया था। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि क्या चौबासर ने पहली बार टकसाल के साथ या इससे पहले भी यह चोरी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर समशेर सज्जूराम टकसाल में तैनात हैं। शिकायत के बाद, उसने सोमवार को चौपासर का लॉकर खोला और उसके अंदर चुराए गए सिक्कों को पाया। पुलिस ने कहा कि चौबासर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अब सात साल की सजा हो सकती है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement