Home » हार्दिक पंड्या बने पिता, पत्नी नताशा ने बेटे को दिया जन्म
खेल देश

हार्दिक पंड्या बने पिता, पत्नी नताशा ने बेटे को दिया जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है. सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी फेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं थी जहां हर कदम पर हार्दिक पंड्या उनका साथ निभाते हुए दिखाई दे रहे थे. कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के दौरान भारत में हुए लॉकडाउन के दौरान हार्दिक और नताशा ने शादी की थी. कुछ ही महीने बाद दोनों ने बताया कि वे जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं. हार्दिक के पहले बच्चे के जन्म की खबर सामने आने के बाद अब फैन्स में इस बात का उत्साह है कि वह अपने बच्चे का नाम क्या रखेंगे. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि इससे पहले कपल ने लॉकडाउन के दौरान अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थी. नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने हार्दिक पांड्या को भी टैग किया. नताशा ने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया था- खुशियां रास्ते में हैं.(एजेंसी)

Advertisement

Advertisement