Home » नहीं मिली एंबुलेंस तो कोरोना संक्रमित युवक पीपीई किट पहन स्वयं बाइक चलाकर पहुंचा कोविड सेंटर…
Breaking दिल्ली देश मध्यप्रदेश राज्यों से हेल्थ

नहीं मिली एंबुलेंस तो कोरोना संक्रमित युवक पीपीई किट पहन स्वयं बाइक चलाकर पहुंचा कोविड सेंटर…

नई दिल्ली। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खबर है कि एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पीपीई किट पहन कर कोरोना संक्रमित युवक स्वयं बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा। मामला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी का है जहां एक युवक ने कोरोना जांच कराई। इस जांच में अगले दिन वो पॉजिटिव निकला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को जांच रिपोर्ट लेने के लिए कोविड सेंटर भेजने के बुलाया तथा पीपीई किट दी। इसके बाद युवक काफी लंबे समय तक कोविड सेंटर जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करता रहा। काफी लंबा इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुची तो युवक ने पीपीई किट पहन कर अपनी बाइक स्टार्ट की और कोविड सेंटर के लिए रवाना हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में युवक पीपीई किट पहने अपनी बाइक से जाता दिखाई दे रहा है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement