Home » गंदी हरकत से त्रस्त पत्नी ने लगाई एसएसपी से गुहार, पति पर लगाये ये गंभीर आरोप
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

गंदी हरकत से त्रस्त पत्नी ने लगाई एसएसपी से गुहार, पति पर लगाये ये गंभीर आरोप

एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पीडि़त महिला ने अपने ही पति की ‘गंदी हरकत’ से परेशान होकर रोते हुए एसएसपी से गुहार लगाई है. पीडि़ता ने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही ससुरालियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. दरअसल यह पूरा मामला यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र है. जहां पीडि़ता की शादी एक साल पहले हुई थी. जहां पीडि़ता का आरोप है कि उसका पति लंबे समय से उसके साथ पोर्न व ब्लू फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है, वहीं इसकी शिकायत जब उसने अपनी सास से की तो उसके द्वारा भी अपने बेटे का पक्ष लिया जाता है. पूरे मामले को लेकर पीडि़ता अपनी मां के साथ आज एसएससी के दरबार में पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है. पीडि़ता की मां ने आरोप लगाया, ‘मेरी बेटी को उसका पति गंदी-गंदी मूवी दिखाकर उसके साथ संबंध बनाता है. जब उसने इसकी शिकायत उसकी मां से की तो उन्होंने भी अपने बेटा का पक्ष लिया.उन्होंने (सास) कहा, मेरा बेटा जो बोलेगा वो ही तू करेगी. बेटी शर्म की वजह से इतने साल तक यह सब सहती रही. इसके देवर, ससुर और सास ने इसका मार-मार के बुरा हाल कर दिया और गाली गलौच किया. शादी को एक साल हो गया है, कुछ ही समय बाद यह सब शुरू हो गया. जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची हैं.’ बता दें, पीडि़ता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है. लेकिन पीडि़ता को उम्मीद है कि पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर उसे इंसाफ दिलाएगी.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement