कोरोना वायरस महामारी के चलते लग लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और कामगारों के मसीहा बन गए. उन्होंने और उनकी टीम ने अब तक हजारों मजदूरों और कामगारों को उनके घर पहुंचाया और अब उनकी नौकरी की व्यवस्था करवा रहे हैं. सोनू सूद की इसी दिलेरी को देखते हुए टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने रक्षा बंधन के मौके पर खुलासा कि या है कि वह सोनू सूद को अपना बनाना चाहती हैं. रक्षा बंधन के मौके पर माहिका शर्मा ने कहा कि वह सोनू सूद को अपना भाई बनने के लिए कहेंगी. उन्होंने कहा, मैं सोनू सूद को नहीं जानती थी. लेकिन कोविड -19 ने उन्हें हिंदुस्तान का हीरो बना दिया. उनके पास हर वो काबिलियत है, जो एक लड़की अपने भाई में चाहती है. मैं उन्हे कल अपनी इच्छा जताने जा रही हूं और वह मेरी बहन की इस इच्छा को वो पूरी करेंगे और मेरी राखी को स्वीकार करेंगे. मैंने आज तक किसी के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रेट नहीं किया है. मुझे पता है अपने बड़े दिल के साथ वह ऐसा करेंगे. मुझे खुशी होगी कि वो मुझे अपनी बहन बनाएं.
राखी बेचने वालो की करें मदद
त्यौहार के साथ-साथ लोगों के बीच कोरोना वायरस महामारी का भी डर है. रामायण, एफआईआर और तू मेरे अगल बगल है जैसे टेलीविजन शो में एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली मिहिका को लगता है कि इस साल अपने भाई-बहनों को उपहार में देने के बजाय हम उन लोगों की मदद करने की कोशिश कर सकते हैं जो जरूरतमंद हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस साल हमें ऑनलाइन राखी खरीदने से बचना चाहिए और इसके बजाय जो राखी बेचकर अपना घर चला रहे हैं उनकी मदद करनी चाहिए, उनसे राखी खरीदनी चाहिए.
कोरोना को लेकर कहा ये
माहिका शर्मा ने आगे कहा, और अगर हम ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो हम उन्हें थोड़ी आर्थिक मदद दे सकते हैं और यदि नहीं तो कम से कम उनसे कीमतों को लेकर सौदेबाजी नहीं करनी चाहिए. महामारी के कई दर्दनाक चुनौतियों को लाई है. हमें इसे मिलकर लडऩा चाहिए. अपने भाई-बहनों को उपहार में देने के बजाय हमें ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने की ज़रूरत है और उनका आशीर्वाद अनमोल होगा. (एजेंसी)