Home » …तो इसलिए गरियाबंद जिला प्रदेश में अव्वल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

…तो इसलिए गरियाबंद जिला प्रदेश में अव्वल

गरियाबंद. जिले में असंगठित कर्मकारों का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन कराने के लक्ष्य मुताबिक 2 लाख 68 हजार 487 ई-श्रम कार्ड पंजीयन कर गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। श्रम पदाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन कर विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायतवार पंजीयन हेतु शिविर लगाकर समय पूर्व लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। वर्तमान में 2 लाख 68 हजार 487 ई-श्रम कार्ड पंजीयन किया जाकर छत्तीसगढ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है एवं लक्ष्य के विरूद्ध 218 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त कर चुका। ई-श्रम पंजीयन कार्ड के संबंध में आवश्यक जानकारी हेतु हेल्पलाईन नंबर 14434 संचालित है। शासन के पहल से ई-श्रम पंजीयन कार्ड द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों के दुर्घटना मृत्यु होने पर पात्रतानुसार योजना का लाभ प्रदान किया जाना प्रावधानित है।

Advertisement

Advertisement